भाजपा का छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला, सीएम बघेल से मांगा इस्तीफा…
रायपुर- छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग के छापे को लेकर भाजपा ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तीखा हमला किया है। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. रमन सिंह ने कहा कि यह सरकार आखंड भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। इस सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।
एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए डा रमन सिंह ने कहा कि आयकर विभाग के छापे में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के प्रमाण मिले हैं। आयकर विभाग की तरफ से जारी ध्यान का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि विभाग को छापे के दौरान सरकारी अफसरों को नगद भुगतान किए जाने और चुनाव में पैसा देने के प्रमाण मिले हैं। रमन ने कहा कि हम पहले से कहते आ रहे हैं कि प्रदेश की सरकार कांग्रेस की एटीएम है, यह बात आयकर विभाग के छापे में प्रमाणित हो गई है।
चार दिन चली आयकर की कार्रवाई, छापे में मिले साढ़े चार करोड़ के आभूषण, साढ़े नौ करोड़ की अघोषित नगदी
रमन ने कहा कि आयकर विभाग ने 24 महीने के भीतर सरकार के एक डिप्टी सेक्रेटरी के यहां दो बार छापा मारा है। यह बताता है कि सरकार में भ्रष्टाचार किस स्तर तक पहुंच गया है। मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि जिस कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी के यहां छापा पड़ा है उनसे क्या संबंध है। रमन ने बताया कि सूर्यकांत जब बीमार थे तब मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ उन्हें देखने गए थे और घंटों अस्पताल में रुके थे। सरकार सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार हो चुकी है।
बता दें कि आयकर विभाग ने 30 जून को प्रदेश कोयला परिवहन व उससे संबंधित कारोबार से जुड़े एक समूह में ठिकानों पर छापे की कार्रवाई शुरू की थी। विभाग के अनुसार इस दौरान रायपुर, भिलाई, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, सूरजपुर आदि में फैले 30 से अधिक परिसरों की तलाशी ली गई। विभाग के अनुसार इस दौरान एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के परिसर की भी तलाशी ली गई। जांच के दौरान मिले दस्तावेजों के आधार पर विभाग ने कई सौ करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की आशंका जताई है।