BJP ने विधि प्रकोष्ठ के संभाग प्रभारियों के नाम का ऐलान किया, नरेश गुप्ता हाईकोर्ट व पीआईएल प्रभारी
रायपुर – भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने संभाग प्रभारियों की घोषणा के साथ कई पदों पर नियुक्तियां की हैं। बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदेव साय और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय से रायशुमारी के बाद ये नियुक्तियां की गई हैं।
विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जयप्रकाश चंद्रवंशी ने लंबे समय बाद अपनी टीम का विस्तार किया है। इसके अंतर्गत नरेश गुप्ता को हाईकोर्ट व पीआईएल प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह संजीव पांडेय सरगुजा संभाग, अजय केशरवानी बिलासपुर संभाग, सुधीर पांडेय रायपुर संभाग, बृजेश पांडेय दुर्ग संभाग और गोपाल दीक्षित को बस्तर संभाग प्रभारी बनाया गया है
इसी तरह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के रूप में भी नियुक्तियां की गई हैं। पोखराज परिहार कवर्धा, संजय तिवारी बलौदाबाजार, केशव गुप्ता, सौरभ गुप्ता धमतरी, विजय ठाकुर धमतरी कार्यसमिति सदस्य बनाए गए हैं। अंजिनेश शुक्ला को मीडिया व सोशल मीडिया का सह प्रभारी बनाया गया है।