FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

बिलासपुर स्मार्ट सिटी का हाल दो घंटो की बारिश में हुआ बेहाल, ब्रिज में पानी के जमावड़ा के साथ दीवार से निकलता हुआ दिखा फव्हारा

अमित दुबे – बिलासपुर | बिलासपुर शहर को स्मार्ट सिटी का दर्जा देकर विभिन्न विकास कार्य किया जा रहा है किंतु बिलासपुर का हाल है की सुधर ही नही रह है। आज दो घण्टो की बारिश में ही शहर का हाल बेहाल होता दिख रहा है। सिरगिट्टी रेलवे अंडर ब्रिज में पानी के जमावड़ा के साथ दीवाल से फव्हारा निकलता हुआ दृश्य आपके सामने है। जिससे साफ होता दिख रहा है कि आने वाले समय में इस अंदर ब्रिज का क्या हाल होने वाला है, इधर शहर के कई वार्डो का हाल भी बेहद बुरा है। मात्र दो घण्टो की बारिश में ही बंधवापारा में पानी के जलभराव की स्थिति निर्मित होती नजर आ रही है, जिसके चलते परिवहन करने वालों और मुहल्ले वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। जिला निगम प्रशासन के आंख को खोलने वाले जिम्मेदार पार्षद से इस विषय मे चर्चा करने के लिए संचार साधने की कोशिश की गई, किंतु जिम्मेदार से बात नही हो इस विषय मे बात नही हो पाया है। इधर अंडर ब्रिज में सफर करने वाले राहगीरों द्वारा जान को जोखिम में डालकर अंडर ब्रिज पार करने पर भी रेलवे प्रशासन को भी कोई आपत्ति नही हुई।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शहर को पूर्ण रूप से सुगम और व्यवस्थित बनाना है, जिस कार्य को पूर्ण करने के लिए लंबे समय से निगम की जमीन में कब्जा करके रहने वाले निवासियों पर अरपा नदी किनारे ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। किंतु जैसे ही किसी प्रकार की निगम या अन्य विभाग में स्मार्ट सिटी के गंदी तस्वीरों का जिक्र किया जाता है तो, निगम प्रशासन गोलमोल जवाब देते आ रहा है। अब ऐसे में बिलासपुर के विकास पर हमेशा सवाल उठता रहेगा कि जब शासन द्वारा बिलासपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का कार्य किया जा रहा है तो पूर्व में विकास को लेकर किये गए कार्य की तस्वीर क्या बयां कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *