FEATUREDGeneralLatestजुर्म

बड़ी कार्यवाही: बड़े सेक्स रैकेट का भांडा फोड़…

हल्द्वानी|  उतराखंड के हल्द्वानी में स्पा सेंटरों की जांच का सिलसिला बढ़ा तो इस पेशे के असली चेहरे से भी पर्दा उठने लग गया। शुक्रवार देर शाम पुलिस ने पनचक्की चौराहे के पास एक होटल में किराये पर चल रहे स्पा सेंटर पर छापा मार सैक्स रैकेट का भांडाफोड़ दिया। कमरे में दो युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले थे। मामले में दो संचालिका समेत पांच लोगों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वाट्सएप के जरिये फोटो भेज ग्राहकों को बुलाया जाता था। युवतियों के अलग-अलग रेट थे। यहां प्रतिबंधित बॉडी-टू-बॉडी मसाज की सुविधा दी जा रही थी। साथ ही व्हाट्सएप मैसेज के जरिए कस्टमर को मैसेज कर लड़कियों की बुकिंग कराए जाने का मामला भी पकड़ में आया। मामले में पुलिस ने दो संचालिकाओं समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार की शिकायत पर गुरुवार को दुमुवाढूंगा पनचक्की स्थित एक स्पा में छापा मारा। मौके से पुलिस ने बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया। दो युवतियों को रेस्क्यू भी किया गया। कार्रवाई के दौरान वहां के रजिस्टरों की भी जांच की गई। पता चला कि व्हाट्सएस के जरिए ग्राहकों को लड़कियों की फोटो भेजकर बुकिंग कराई जाती थी। यूनिट ने स्पा मैनेजर, दो संचालिकाओं समेत आठ और लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

read more:राजधानी में पुलिस चला रही चेकिंग अभियान स्पीड बाइकर्स समेत 3 सवारी चलने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई…

पकड़ी गई युवतियां झारखंड और दिल्ली व युवक अमरोहा और हल्द्वानी के रहने वाले हैं। पूछताछ में रेस्क़्यू की गई युवतियों ने बताया कि वे 10-10 हजार रुपये की नौकरी के लिए यहां काम करती हैं। एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र और सीओ शांतनु पाराशर ने भी मौके पर पहुंच कर युवतियों से पूछताछ की। छापा एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग प्रभारी प्रभारी ललिता पांडे की अगुवाई में मारा गया।

read more:भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में कुल 7 मेडल जीत लिए हैं….

कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिए गए पांच युवकों में से एक हल्द्वानी के वनभूलपुरा का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि युवक ग्राहकों का इंतजाम किया करता था। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है। हल्द्वानी सीओ शांतनु पाराशर ने बताया, स्पा सेंटर में छापामारी के दौरान कई बातें सामने आई। व्हाट्सएप के जरिए लड़कियों की फोटो ग्राहकों को भेजे जा रहे थे। मामले में अब तक पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।

read more:ट्रक और मेटाडोर में हुई जोरदार भिडंत…मेटाडोर चालक की मौत…

पुलिस के मुताबिक दस हजार की नौकरी का लालच देकर आर्थिक तौर पर कमजोर युवतियों को सेंटर में लाया जाता है। करीब 25-30 लड़कियों का रिकॉर्ड मिला है। गिरफ्तार दोनों संचालिका मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं। एक इन दिनों हल्द्वानी में रह रही है। जबकि दूसरी दिल्ली से लड़की लेकर आती है। जांच के दौरान पहले आनाकानी कर रही थी। लेकिन सख्ती से पेश आने पर शांत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube