बड़ी ख़बर: हवाई जहाज से घर लौटेंगे छत्तीसगढ़ के 274 मजदूर…मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी यह जानकारी….
रायपुर :- छत्तीसगढ़ के सैंकड़ों मजदूर बसों से घर लौट रहे हैं… हजारों मजदूर ट्रेन से अपने राज्यों में लौट रहे हैं…लेकिन इन सब के बीच कई मजदूर प्लेन से दूसरे प्रदेशों से छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इन मजदूरों के लिए ये वाकई में अनूठा पल होगा, जब वो पहली बार हवाई सफर करेंगे। पहली बार हवाई जहाज में चढ़ने का इन मजदूरों के सपनों को सच करने का बीड़ा हैदराबाद और बैंग्लुरू लॉ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों ने उठाया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि 274 मजदूर प्लेन से छत्तीसगढ़ लौट रहे हैं, जिनके गृह जिले में क्वारंटीन करने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है.
बंगलूरु और हैदराबाद लॉ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों के सहयोग से क्रमश: 100 और 174 श्रमिक भाई-बहन विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे।
इस सहयोग के लिए हम आभारी हैं।
हम सभी को उनके गृह ज़िलों के क्वारेंटीन सेंटर तक पहुंचाने का इंतज़ाम कर रहे हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel)