FEATUREDNewsUncategorizedछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

धान खरीदी पर बड़ी बैठक, मंत्री भगत करेंगे अध्यक्षता…

रायपुर-  भूपेश सरकार की आज और कल दो अहम बैठक होने वाली है. बुधवार को होने वाली बैठक में जहां खरीफ वर्ष 2022- 23 में धान खरीदी और कस्टमर मिलिंग पर चर्चा होगी. वहीं गुरुवार को होने वाली भूपेश कैबिनेट की बैठक में विधानसभा सत्र की तैयारियों पर चर्चा होगी.

कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में होने वाली मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक में उप समिति के सदस्य मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, मंत्री रविंद्र चौबे और मंत्री उमेश पटेल शामिल होंगे. बैठक में खरीदी केंद्रों की स्थिति, बारदाने की उपलब्धता, धान खरीदी व्यवस्था, कस्टम मिलिंग, धान परिवहन, संग्रहण और भंडारण के रखरखाव पर चर्चा होगी.

मंत्री अमरजीत भगत ने बैठक के संबंध में बताया कि धान खरीदी के लक्ष्य के अलावा बारदाने को लेकर चर्चा होगी. छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है, ऐसे में किसानों के लिए धान खरीदी बड़ा मुद्दा है. बैठक में इसके लिए नीति निर्धारित की जाएगी. इसके अलावा कृषि से जुड़े हुए सभी पहलुओं पर चर्चा होगी. बैठक में विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे.

akhilesh

Chief Reporter