छत्तीसगढ़

डिप्टी सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले के बीच में घुस गई नीली बत्ती वाली गाड़ी

भिलाई। ट्रैफिक पुलिस की चूक के कारण उपमुख़्यमंत्री अरुण साव का काफिला दुर्घटना से बाल-बाल बचा। उनके काफिले के बीच में एक नीली बत्ती वाली गाड़ी दौड़ने लगी। उपमुख्यमंत्री का फॉलोगार्ड यह देखकर हड़बड़ा गया। उसने तत्काल दुर्ग पुलिस को सूचना दी और बताया कि उनके काफिले में नीली बत्ती वाली गाड़ी नहीं थी। यह बीच में घुसी है। यह सुनकर पुलिस के अधिकारी सकते में आ गए।

पुलिस ने नीली बत्ती वाले वाहन के चालक रिसाली निवासी दायसिंह को गिरतार कर लिया है। पूछताछ में दयासिंह ने पुलिस को बताया कि उसे जल्दी भिलाई पहुंचना था, इसलिए काफिले में अपनी गाड़ी को लगा दिया। नीली बत्ती लगाकर वह बुकिंग में चलाता है।

जल्दी पहुंचने के लिए काफिल में घुसा

रिसाली निवासी दयासिंह राजपूत ने पुलिस को बताया कि वह राजाराव पठार मेले में बुकिंग पर गया था। उसके साथ दो अधिकारी बेठे थे। उसने सोचा की डिप्टी सीएम के काफिले के पीछे चलेगा तो जल्द दुर्ग पहुंच जाएगा। इसलिए अपनी गाड़ी उसके पीछे लगा ली।

सीएम के काफिले में गाय आ गई थी

दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय शामिल हुए थे। वापस जाते समय जिला अस्पताल दुर्ग के सामने उनका काफिला गाय को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा गया था। इसी तरह कृषिमंत्री रामविचार नेताम भी बाल-बाल बचे थे। जब वे बेमेतरा से रायपुर जा रहे थे तब उनके काफिले में एक गाड़ी घुस गई और उनकी कार को जोरदार ठोकर मार दिया। इस घटना में मंत्री नेताम घायल हो गए थे और उन्हें अस्पाल में भर्ती होकर इलाज कराना पड़ा था। इसी तरह महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के काफिले में भी दूसरी गाड़ी आ गई थी। जिसके कारण दुर्घटना होते होते बची थी।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव मंगलवार को जामुल नगर पालिका में विकास कार्यों के उद्घाटन समारोह में शामिल होने आ रहे थे। वे बालोद जिले के राजाराव पठार में आयोजित वीर मेला में शामिल होकर जामुल के लिए रवाना हुए थे। उनके काफिले के आगे दुर्ग ट्रैफिक पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी चल रही थी। कुहारी के पास नेशनल हाइवे में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। जहां ट्रैफिक जाम हो जाता है। इसलिए उपमुयमंत्री को अमलेश्वर से फुंडा होते हुए लाया जा रहा था।

उनका काफिला सेलूद चौक पहुंचने वाली थी तभी एक नीली बत्ती वाली गाड़ी ट्रैफिक पुलिस की पेट्रोलिंग टीम के पीछे घुस गई। यह देखकर उपमुख़्यमंत्री के फॉलोगार्ड ने दुर्ग पुलिस को सूचित किया कि काफिले में चल रही नीली बत्ती गाड़ी उनके साथ नहीं थी। नीली बत्ती गाड़ी काफिले के बीच से घुसी है।

यह सुनते ही पुलिस के कान खड़े हो गए। पुलिस ने नीली बत्ती गाड़ी को साइड में रुकवाया। वीआईपी काफिले की गाड़ियां एक दूसरे से एक निश्चित दूरी पर चलती हैं। यदि कोई दूसरी गाड़ी बीच में आ जाए तो गंभीर दुर्घटना की आशंका रहती है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube