FEATUREDजुर्म

पुलिस की बड़ी नाकामी: आस्ता दोहरा हत्याकांड में साल भर बाद भी असफलता…अभी तक नहीं पकड़े गये आरोपी…पुलिस ने किया ईनाम घोषित

जशपुर। ज़िले के आस्ता इलाक़े में व्यवसायी शैलेंद्र सिंह और उनकी पत्नी की हत्या के मामले में जशपुर पुलिस ने आरोपियों का सुराग देने पर पाँच हज़ार ईनाम घोषित किया है।
बीते साल एक जुलाई को आस्ता निवासी व्यवसायी शैलेंद्र सिंह पर घर के भीतर नकाबपोशों ने हमला किया था, शैलेंद्र सिंह को बचाने पहुँची उनकी पत्नी संगीता सिंह पर भी नकाबपोशों ने छूरे से गंभीर हमला किया था। उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।

read more: लोगो ने प्रयास से जुटाए 16 करोड़, फिर भी नहीं बच पाई मासूम वेदिका कि जान…

एक साल एक महिने बाद भी पुलिस के हाथ इस मामले में ख़ाली हैं। कप्तान विजय अग्रवाल ने इस प्रकरण में अब तक असफलता पर नाराज़गी जताई है और एक विशेष टीम का गठन किया है, साथ ही अज्ञात आरोपियों के बारे में सूचना देने पर पाँच हज़ार ईनाम देने की घोषणा की है।

akhilesh

Chief Reporter