Latestछत्तीसगढ़राजनीति

उमेश पटेल का पलटवार; विजय शर्मा ने किया वादा ख़िलाफ़ी

छत्तीसगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ खरसिया विधायक उमेश पटेल ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुये कहा कि किसानों से वोट के लालच में कांग्रेस ने नही उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने 2 लाख रूपये तक का किसानों का कर्जा माफ करने का झूठा वादा किया । अब सरकार बनने के बाद अपने वादे से मुकर कर छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ धोखा कर रहे ।

आगे उमेश पटेल ने कहा कि- अपने बचाव के लिये किसानों की बेहतर स्थिति का हवाला देने वाले विजय शर्मा जी को याद रखना चाहिए कि पिछली कांग्रेस सरकार ने पिछले चुनाव में जीत हासिल करने के तुरंत बाद किसानों की कर्जमाफी के वादे को निभाया था और सरकार बनने पर कांग्रेस अभी भी इस वादे को निभाती । आगे यह भी कहा कि अगर आज छत्तीसगढ़ का किसान आर्थिक रूप से सक्षम हुआ है और जो प्रदेश के किसानों की स्थिति बेहतर हुई है तो यह किसानों की मेहनत और कांग्रेस सरकार की योजनाओं का ही असर है ।

आगे वरिष्ठ विधायक उमेश पटेल ने कहा उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा जी अगर किसानों के सच्चे हितैषी है तो हर कर्ज़ में लदे हुए प्रदेश के किसानों का अपने वादे के अनुसार 2 लाख रुपये तक का कर्ज़माफी कर दिखाएं।

Admin

Reporter