LatestNewsछत्तीसगढ़

PWD की बड़ी लापरवाही! रोड निर्माण का कार्य हुआ सुस्त

बिलासपुर | PWD ने एक बार फिर दिखाई लापरवाही, रोड निर्माण का कार्य अभी तक है अधूरा। बिलासपुर जिले में रोड – पुल का निर्माण कार्य हुआ सुस्त। आने -जाने वालों को हो रही है परेशानिया। शासन सुस्त दिखाई दे रही है। इसके साथ ही ठेकेदार अपने धुन में मदमस्त है। ये आने जाने वालों की जान जाने का इंतजार करते बैठे हैं और बरसात आने का इंतजार कर रहे हैं। ये रास्ता पेंडारी से तखतपुर जाने का मार्ग है, जो रोड़ निर्माण का कार्य अधूरा और अनेक दुर्घटनाओं को आमन्त्रित कर रहा है। बारिश पास में है और अभी तक इनका कार्य पूरा नहीं हुआ है। राज्य सरकार द्वारा कोई प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है इसलिए सब अपने काम से लापरवाही बरत रहे हैं।

akhilesh

Chief Reporter