बिग ब्रेकिंग : अस्पताल से भागा कोरोना पॉजिटिव युवक …
हरियाणा | जींद, सामान्य अस्पताल के कोविड-19 वार्ड से मंगलवार शाम को कोरोना पॉजिटिव युवक फरार हो गया। पॉजिटिव युवक बछड़ी से कुकर्म के मामले में आरोपित था। सोमवार देर शाम को उसकी जमानत हुई थी। पॉजिटिव युवक के फरार होने के बाद पुलिस ने व्यापक स्तर पर सर्च अभियान चलाया लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा। फिलहाल मैडिकल आफिसर की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस मामला के जांच कर रही है।
जुलाना के वार्ड नम्बर 11 निवासी 24 वर्षीय युवक को बछड़ी के साथ कुकर्म करने के मामले में जुलाना थाना पुलिस ने छह जून को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया था। जेल में भेजने से पहले आरोपित का कोरोना के सैंपल लिए गए थे। जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई थी। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद युवक को जेल के आइसोलेशन वार्ड से शिफ्ट कर सामान्य अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती करवाया गया था।
सोमवार देर शाम को युवक को जमानत भी मिल गई थी। मंगलवार शाम को युवक वार्ड के बाहर तैनात पुलिस कर्मियों को गच्चा देकर फरार हो गया। बाथरूम की खिड़की से पीपीई किट पहनकर निकलाकोरोना पॉजिटिव युवक के फरार होने के बाद सामान्य अस्पताल की सीसी टीवी कैमरों की फूटेज को खंगाला गया। जिसमें सामने आया कि युवक सवा पांच बजे पीपीई किट पहनकर कोविड-19 के वार्ड से निकलता है और वह बाथरूम में जा घुसता है। जिसके बाद वह वापस नहीं लौटता।
जिससे साफ है कि पॉजिटिव युवक बाथरूम में बनी बगैर ग्रिल की खिड़की से निकला और छ’जे का प्रयोग करते हुए पिछवाड़े की तरफ कूद गया और वहां से फरार हो गया। डेढ़ घंटे बाद युवक के फरार होने का पता चल पाया। युवक अभी तक नहीं मिला है वहीं थाने के कर्मचारी क्वारेंटाइन किए गए हैं।