FEATURED

उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल…14 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला…14 नए आईपीएस अधिकारियों की तैनाती…

लखनऊ। उत्तर प्रदेश  में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है| 14 आईपीएस अफसरों (14 IPS) का तबादला (Transferred) किया गया है| वहीं, 9 जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले गए हैं| इससे पहले बीते पांच अगस्त को यूपी में 14 नए आईपीएस अधिकारियों की तैनाती भी की गई थी|

वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक गोरखपुर, दिनेश कुमार पी को पुलिस अधीक्षक की पोस्ट पर पीलीभीत भेजा गया है| वहीं बलिया के पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के पद पर भेजा गया है| राजकरन नैय्यर को समबद्ध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक पद से हटाकर बलिया का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है| पुलिस अधीक्षक, चित्रकूट अंकित मित्तल को पुलिस अधीक्षक रामपुर बनाया गया है|

read more: सड़क हादसे में दो महिला और बच्चे समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत…4 गंभीर रूप से घायल…सभी मृतक एक ही गाँव के…

इसके अलावा चतुर्थ वाहिनी पीएसी, प्रयागराज में तैनात अविनाश पांडे को उन्नाव का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है| नीरज कुमार जादौन को हापुड़ के पुलिस अधीक्षक पद से हटाकर बागपत का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है| निखिल पाठक जो अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट, कानपुर नगर के पोस्ट पर तैनात थे उन्हें ललितपुर पुलिस अधीक्षक पद पर भेजा गया है. वहीं, दीपक भूकर, अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट, कानपुर नगर को हापुड़ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है|

read more:ऐसा क्या हुआ कि IAS अफसर की पत्नी ने कर ली खुदखुशी…सरकारी बंगले में लटका मिला शव…पढ़े क्या है पूरा मामला…

अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार, प्रयागराज धवल जायसवाल को चित्रकूट का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है| उन्नाव के पुलिस अधीक्षक सुरेश राव ए कुलकर्णी को पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय, अभिसूचना, लखनऊ के पद पर भेजा गया है|

रामपुर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान के पद पर भेजा गया है| इसके अलावा राठौर किरीट के हरिभाई वर्तमान में पुलिस अधीक्षक पीलीभीत को पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय, अभिसूचना, आगरा पद पर तैनात किया गया है| बागपत के पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह को पुलिस अधीक्षक, एटीएस लखनऊ बनाया गया है| ललितपुर के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार को पुलिस अधीक्षक, कानून एवं व्यवस्था, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी, लखनऊ के पद पर भेजा गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube