FEATUREDछत्तीसगढ़जुर्म

CG पुलिस की बड़ी कार्यवाही: कार की तलाशी में मिला नोटों का जखीरा…

महासमुंद। महासमुंद पुलिस ने नोटों से भरी कार को पकड़ा है। कार में 78 लाख रुपये कैश भरे थे। पुलिस ने जांच के दौरान कार की तलाशी ली तो डिक्की से करीब 78 लाख रुपये कैश मिले हैं। पुलिस ने कार सवार दो युवकों से जब इतनी बड़ी रकम के बारे में पूछताछ की तो पुलिस को युवकों ने भ्रमित करने की कोशिश की। पुलिस ने बाद में दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

घटना बसना के खट्खटी चेक प्वाइंट की है। जानकारी के मुताबिक एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देश पर अलग-अलग चेक प्वाइंट पर लगातार जांच की जा रही है। इसी दौरान बसना के खटखटी चेक प्वाइंट पर एक कार को रूकवाया गया और जांच की। पुलिस को इस दौरान कार की डिक्की में 2 पैकेट में 78 लाख रुपये मिले। पुलिस को भ्रमित करने के लिए युवकों ने इसे बैंक में जमा कराने रायपुर ले जाने की बात कही। पुलिस ने जब इस मामले में पूछताछ की तो वो हड़बड़ा गये।

गिरफ्तार दोनों युवकों का नाम पकंज गुप्ता और रूद्र कुमार है दोनों उड़ीसा के रहने वाले हैं और रायपुर जा रहे थे। पुलिस को ये पैसे हवाला का होने का शक है। इससे पहले दो युवक 37 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा चुके हैं।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube