भिलाई-3 के बी.एम.वाई. चरौदा में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई-3 में किए जा रहे रैंडम टेस्ट में हुई पुष्टि
शुभम शर्मा – भिलाई | भिलाई-3/ बी. एम. वाई. चरौदा में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई-3 में किए जा रहे रैंडम टेस्ट में हुई पुष्टि। दोनों मरीजों को इलाज के लिए शंकराचार्य हाॅस्पिटल भेजा गया है। बता दें कि आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 मे एंटिजन रैपिड टेस्ट कोविड19 के लिए रैंडम जांच हेतु कैंप लगाया गया था ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंंद भिलाई 3 के चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीयाम सिंह एंव बीईईटीओ शहरी स्वास्थ्य केंद्र चरोदा सैय्यद असलम ने बताया कि 11 लोगों की रैपिड एंटिजन मे 2 व्यक्ति सकारात्मक पाऐ गये है दोनो चरोदा के है दोनो संकमित व्यक्तियों को भिलाई 3 की एम्बुलेंस से शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी रोड भिलाई 3 मे भर्ती कराया गया है । डा. पीयम सिंह व अर्बन हेल्थ चरोदा के सैय्यद असलम ने बताया कि इनकी कोई ट्रव्वल हिस्ट्री नही है एक मरीज रेल्वे चरोदा का कर्मचारी है जो 18जुलाई को गुडस ट्रेन लेकर बिलासपुर गया था ।
दोनो ही संक्रमित व्यक्ति को दो दिन से बुखार आ रहा था.। इनमे से एक मरीज प्रायवेट चिकित्सक नंदनी रोड मे जाच कर दवाई ले रहा था । सैय्यद असलम ने कहा कि कल इनके निवास क्षेत्रों मे सर्वे कराया जाऐगा । लोगों से अपील है कि बिना मास्क बाहर ना जाएः हाथो को साबुन से हर घंटे धोए । शासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें।