FEATUREDGeneralNewsUncategorizedछत्तीसगढ़

लंबे समय से कर रहे थे पोस्टिंग का इंतजार, कई थानों के प्रभारी बदले …

धमतरी   –   पुलिस विभाग में हुए राज्य स्तरीय फेरबदल के बाद अब नए सिरे से जिले में थाना प्रभारियों की पोस्टिंग की गई है। तबादला के बाद दूसरे जिलों से आमद देने के बाद कई निरीक्षक पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे, अब उन निरीक्षकों को पुलिस लाइन से थानों में पोस्टिंग दी गई है।

लंबे समय से पोस्टिंग का इंतजार कर रहे 10 निरीक्षकों को अलग-अलग थानों में प्रभारी के तौर पर पदस्थ किया गया है। कुरूद, भखरा, मगरलोड, सिहावा, मैचका, अकलाडोंगरी, आजाक, करेलीबड़ी, करेगांव, बिरेझर में थाना प्रभारी की नियुक्ति हुई है।

न्यूज़ बिंदास
न्यूज़ बिंदास

akhilesh

Chief Reporter