FEATUREDLatestNewsखेलराष्ट्रीय

आख़िरकार BCCI ने लिया अंतिम फ़ैसला, IPL 2020 का आयोजन UAE में, अक्टूबर से होगा शुरू

UAE Domestic T10 Tournament : यूएई बीसीसीआई के अनुरूप इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन कर लेता है, तो अक्टूबर में आईपीएल 2020 के आयोजन के लिए बीसीसीआई इसी वेन्यू को फाइनल कर सकता है।


UAE इस समय भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि विदेश में आईपीएल 2020 होने की स्थिति में बीसीसीआई के सामने यूएई का नाम सबसे आगे हैं। आईसीसी की कल होने वाली मीटिंग में उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया जाएगा और बीसीसीआई के सामने अक्टूबर का विंडो आईपीएल 2020 के लिए खुल जाएगा।

इससे पहले यूएई क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक एलान करते हुए डोमेस्टिक टी10 टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया है। जल्द ही यूएई में आपको क्रिकेट आयोजन होते हुए दिख जाएगा, 6 घरेलु क्रिकेट टीमों के बीच 34 मुकाबले खेले जाएंगे।

24 जुलाई से शुरू होगा क्रिकेट

डोमेस्टिक टी10 टूर्नामेंट 6 टीमों के बीच खेला जाएगा, जिसका पहला मैच 24 जुलाई को खेला जाएगा। यूएई में होने वाले इस डोमेस्टिक टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण फ्री वेबसाइट पर होगा। खास बात यह हैं कि बीसीसीआई के लिए भी देखने का मौका होगा कि यूएई में क्रिकेट बोर्ड किस प्रकार कोरोना के बीच इन आयोजनों की सफल मेजबानी करता है। अगर यूएई बीसीसीआई के अनुरूप इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन कर लेता है, तो अक्टूबर में आईपीएल 2020 के आयोजन के लिए बीसीसीआई इसी वेन्यू को फाइनल कर सकता है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube