छत्तीसगढ़

बगलामुखी महायज्ञ ने रचा इतिहास, विधायक अजय चंद्राकर पत्नी संग हुए सम्मिलित

रायपुर। मां मातंगी दिव्य धाम जी जामगांव में विश्व का पहला मां बगलामुखी यंत्र के आकार का बना हवन कुंड जिसमें 11 हजार किलों लाल मिर्च से किया जा रहा हवन।

मां मातंगी दिव्य धाम जो की रायपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर अभनपुर के जी जामगांव में मौजूद है। जहां 27 तारीख से 29 तारीख तक विश्वकल्याण हेतु मां बगलामुखी का विशेष अनुष्ठान किया जा रहा है। इस अनुष्ठान में देश के कोने कोने के साथ साथ विदेशों से भी भक्तगढ़ की उपस्थिति देखने को मिल रही है। मां बगलामुखी का यह विशेष अनुष्ठान शत्रु बाधा, रोग निवारण, उन्नति के लिए किया जा रहा है।

इस महायज्ञ कुंड में 11 हजार किलों मिर्ची की आहुति डाली जाएगी। जिसमे पीली सरसों, हल्दी और सुखी लाल मिर्च मुख्य रुप से मां बंगलामुखी के पूजन में उपयोग किया जाता है जिसके बिना मां बंगलामुखी का पूजन, यज्ञ अनुष्ठान अधूरा माना जाता है।

यह विशाल महायज्ञ इतिहास रचने जा रहा है जिसके लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड ने अधिकृत प्रेस नोट जारी किया है। मां मातंगी धाम के पीठाधीश्वर प्रेमा साई जी महाराज ने कहा यह अनुष्ठान विश्व कल्याण के लिए किया जा रहा है। इस अनुष्ठान में शामिल होने मात्र से व्यक्ति की समस्त बाधा दूर होगी और उसका कल्याण होगा।

मां बगलामुखी के यज्ञ में पत्नी संग सम्मिलित हुए अजय चंद्राकर

मां मातंगी दिव्य धाम में BJP के पूर्व मंत्री और कुरूद से वर्तमान विधायक अजय चंद्राकर अपनी पत्नी के साथ सम्मिलित होकर इस महायज्ञ में आहुति दिया।

 

 

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *