बचपन का प्यार : बादशाह का सहदेव के साथ वीडियो एलबम रिलीज 1 घंटे में ही 5 लाख से ज्यादा व्यूज…
बचपन का प्यार : बादशाह का सहदेव के साथ वीडियो एलबम रिलीज…बादशाह ने सॉन्ग रिलीज होने की जानकारी अपने फैन्स को दी है…1 घंटे में ही 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं…
6 घंटे तक चली थी शूटिंग, बादशाह ने कटवाए सहदेव के स्टाइलिस्ट बाल
वीडियो कॉल के माध्यम से बदशाह ने सहदेव से संपर्क किया और इसे फौरन दिल्ली बुला लिया था। बादशाह ने सहदेव के साथ “बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे” गाना की लगभग 6 घंटे तक शूटिंग की। सहदेव ने बताया कि शूटिंग से पहले बदशाह ने मुझे हिप-हॉप लुक देने के लिए मेरे स्टाइलिस्ट बाल भी कटवाए थे। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि अब बदशाह के साथ मेरा गाना आएगा।
बादशाह ने सहदेव का सोशल मीडिया में बनवाया अकाउंट
पिछले कुछ दिनों से देश भर में सहदेव के लगातार फैन्स बढ़ते जा रहे हैं, जिसे देखते हुए बादशाह ने अब सहदेव का सोशल मीडिया पर ऑफिशियली अकाउंट बनवाया है। अब सहदेव जो भी वीडियो बनाएगा उसे इसी सोशल मीडिया अकाउंट पर डालेगा।