FEATUREDGeneralLatestNewsTOP STORIESछत्तीसगढ़जुर्मरायपुर

छत्तीसगढ़ : बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार….डाइवर्सन के लिए मांगी थी घूस..

छत्तीसगढ़ : SDM कार्यालय का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, जमीन डाइवर्सन के लिए मांगी थी घूस…

 

सूरजपुर। जिले के एसडीएम कार्यालय में पदस्थ एक बाबू 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया है| बाबू ने जमीन डाइवर्सन कराने के नाम पर 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी| दफ्तर तथा घरों की भी टीम ने तलाशी ली। मामले में जांच जारी है। बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया….पीडित की माने तों उससे बाबू ने डायवर्सन करने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग की थी लेकिन सौदा 30 हजार में तय हुआ| घूस की तय रकम में से आज 5 हजार रुपए की किस्त बाबू मूनेश्वर राम को दिया था जिसके बाद एसीबी की टीम ने घूस की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया| एसीबी अरोपी को आज की न्यायालय में पेश करने की बात कह रही है|

पीड़ित के शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बाबू मुनेशवर राम को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया| यह कार्रवाई एसीबी की 9 सदस्यों की टीम ने की है|आरोपी  के दफ्तर तथा आवास की भी तलाशी ली गई। यहां से कुछ दस्तावेज  कब्जे में लिए हैं।
पीड़ित सुनील कुमार ने बताया कि उसने अपने जमीन के डायवर्सन के लिए एसडीएम ऑफिस में आवेदन किया था| लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी उसका डायवर्सन नहीं पा रहा था|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *