FEATUREDGeneralLatestNewsTOP STORIESजुर्म

एटीएम में डायनामाइट से ब्लास्ट कर दिया…एटीएम के परखच्चे उड़ गए…

एटीएम में डायनामाइट से ब्लास्ट कर दिया…एटीएम के परखच्चे उड़ गए…

 

 

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में चोरों ने मंगलवार की देर रात एटीएम में डायनामाइट से ब्लास्ट कर दिया। विस्फोट इतना जबरजस्त था कि एटीएम के परखच्चे उड़ गए और दरवाजा गेट सब दूर जा फेंकाया। वहीं इस धमाके से 20 मीटर दूर लगा एक बिजली का ट्रांफार्मर भी फूट गया।

 

 

धमाके से एटीएम मशीन के भीतर रखे नोट भी कट-फट गए। ब्लास्ट के बाद चोर वहां से पैसे छोड़कर भाग निकले। गश्त के लिए निकली पुलिस ने जैसे ही ब्लास्ट की आवाज सुनी तो तुरंत ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से लगभग 7 लाख की राश जप्त की।  मामला करैरा थाना अंतर्गत फूटे तालाब के पास का है।मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने वहां लगे हुए सीसीटीवी को खंगाला। जिसमें दो संदिग्ध नजर आ रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रात होने की वजह से दोनों संदिग्धों का चेहरा प्रत्यक्ष रूप से नजर नहीं आ रहा है। अभी संबंधित प्राइवेट कंपनी के अधिकारियों से चर्चा की जा रही है।

 

 

 

वहीं प्राइवेट कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि सर्वर से पता करने के बाद पता चलेगा कि एटीएम से चोर कितना पैसा ले जा पाए हैं। उक्त एटीएम प्राइवेट कंपनी इंडिया वन का बताया जा रहा है।मामले की जांच में लगी पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रही है। घटना स्थल के आस-पास मौजूद तमाम सीटीटीव कैमरों को खंगाला जा रहा है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *