FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़स्वास्थ्य

मरीज बढ़ते ही कोविड-19 हॉस्पिटल की लड़खड़ाई व्यवस्था, टाइम पर नहीं मिल रहा भोजन…सफाई नहीं, टॉयलेट में भरा है पानी…नए केस भर्ती करने के बाद डॉक्टर दोबारा हाल पूछने नहीं आ रहे…

शुभम शर्मा – दुर्ग | पेंड्री स्थित कोविड-19 हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या बढ़ते ही व्यवस्था लड़खड़ाने लगी है। भर्ती मरीजों की देखरेख में लापरवाही बरती जा रही है। भर्ती करने के बाद मरीजों को वार्ड में बंद कर दिया जा रहा है। भर्ती के बाद मरीजों की हालत जानने के लिए डॉक्टर आ रहे हैं और न ही नर्सेस। यहां तक भोजन के लिए भी तरसाया जा रहा है। कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल पहुंची नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी को भी भोजन के लिए तरसा दिया गया। दोपहर 12 बजे भर्ती होने के बाद शोभा को 3 बजे तक भोजन ही नहीं दिया गया था। इधर जिले में दिनभर में 28 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। इनमें नगर निगम क्षेत्र से 18 और ग्रामीण क्षेत्र से 10 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 360 तक पहुंच गई है। कोविड-19 हॉस्पिटल में वार्ड के भीतर टॉयलेट इतना गंदा है कि मरीज बदबू से परेशान हो रहे हैं।

दवाइयां देने में भी देरी –

नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि भर्ती होने के बाद डॉक्टरों ने कोई दवाइयां नहीं दी थी। शिकायत करने के बाद दवाइयां तो मुहैया कराई गई पर भोजन नहीं दिया गया था। कहा कि बिना भोजन किए कोई मरीज कैसे दवाइयां ले सकता है। भोजन देने में देरी हुई तो उन्होंने अपने एक परिचित के माध्यम से भोजन मंगवाया।

माइक से कर रहे कंट्रोल-

शेाभा ने बताया कि जो मरीज लक्षण वाले हैं और भर्ती किए जा रहे हैं। इनकी लगातार देखरेख नहीं हो रही है। भर्ती करने के बाद डॉक्टर और नर्सेस दोबारा पूछने तक नहीं आ रहे हैंं कि सेहत में सुधार है या नहीं। ऐसे में संक्रमित पैनिक हो रहे हैं। यहां भर्ती दूसरे मरीज ने बताया कि पुरुष वार्ड में टॉयलेट में पानी भरा हुआ है।

पीडब्ल्यूडी के सात कर्मचारी हुए संक्रमित –

पेंड्री स्थित कोविड-19 हॉस्पिटल के वार्ड में भर्ती दूसरे मरीजों ने बताया कि लगभग सप्ताहभर से फर्श पर पोंछा तक नहीं लगा है। चारों ओर गंदगी पसरी हुई है। सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हालात देखने के बाद शोभा ने अफसरों से शिकायत की तब जाकर सफाई शुरू कराई गई। इधर नगर निगम सीमा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग से 7, लक्ष्मी नगर से 1, आरके नगर से 1, लखोली से 1, कामठी लाइन से 1, स्टेशन पारा से 1, नंदई चौक से 2, चिखली वार्ड से 1, गौरी नगर वार्ड से 1 पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। सीएमएचओ डॉ मिथलेश चौधरी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी में एक कर्मचारी संक्रमित मिला था। प्राइमरी कॉन्टैक्ट में आए लोगों का सैंपल लेकर भेजा गया था। इसी तरह छुरिया ब्लॉक से 2, मानपुर से 3, अंबागढ़ चौकी से 2 और राजनांदगांव ग्रामीण से 3 पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।

नेता प्रतिपक्ष के पति व सहयोगी पॉजिटिव निकले
सीएमएचओ चौधरी ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष के कॉन्टैक्ट मेें आए लोगों का सैंपल लेने के लिए गांधी सभागार में कैंप लगाया गया था। लगभग 125 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें नेता प्रतिपक्ष के पति और उनका एक सहयोगी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube