अन्तर्राष्ट्रीय

अरिना एनिमेशन रायपुर ने लांच किया गेमिंग अरिना, जानिए क्या है खास ?

गेम लवर्स के लिए एक खुशखबरी, सिविल लाइन मौजूद एरीना एनीमेशन रायपुर ने गेम लवर्स के लिए गेमिंग अरिना लॉन्च करने जा रहा है जिसमे गेम के दीवानों के लिए गेमिंग का खास माहोल बनाया जायेगा साथ ही साथ गेम बनाने के नए कोर्स लांच करने जा रहा है।

गेमिंग कोर्सेस

AR-VR Prime, Advanced Program in Game Design, Video Games Professional, Mobile Games Professional, Game Art, 3D Digital Game Art & Design, Unreal Game Development, Game Design, और Game Development – Mobile (AR & VR)

क्या है एरीना एनीमेशन

अरीना एनीमेशन एशिया की सबसे बड़ी व विश्वसनीय संस्था है। जोकि 25 वर्षों से अब तक 4.8 लाख छात्रों को एवं प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग व रोजगार दिलाने में सहायक रही है, इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इंडस्ट्री में आ रही मांग को देखते हुए, कुछ नए कोर्सेस को एरीना एनीमेशन रायपुर सेंटर में गेमिंग अरिना लॉन्च किया जा रहा है।

आज पूरी दुनिया में एनिमेशन का बोलबाला है। एनिमेशन का मार्केट संपूर्ण विश्व में तेजी से ग्रोथ कर रहा है। इंडिया में ही नहीं इस सेक्टर में विदेशों में भी रोजगार की बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं। एनिमेशन व वी एफ एक्स जैसे कोर्स का उपयोग न केवल फिल्मों में बल्कि गेम डिजाइनिंग, शिक्षा, व्यापार आदि को बढ़ाने के लिए भी तेजी से किया जा रहा है।

हाल ही में नास्कॉम ने अपनी एक रिपोर्ट प्रस्तुत की है जिसके मुताबिक एनिमेशन इंडस्ट्री 95 करोड़ तक पहुंच चुका है वर्तमान समय में एनिमेशन सेक्टर में 40 हजार से भी ज्यादा एनिमेशन एक्सपर्ट की डिमांड है।

बहुत सारी ऐसी जगह है, जहां पर एनिमेशन का काफी ज्यादा प्रयोग होता है। एक जमाना था कि एनिमेशन का प्रयोग सिर्फ हॉलीवुड फिल्मों तक ही सीमित था लेकिन अब बॉलीवुड फिल्मों में भी एनिमेशन का प्रयोग होने लगा है। आज के समय में बॉलीवुड फिल्मों में स्पेशल इफेक्ट, विजुअल इफेक्ट, ग्राफिक्स आदि का यूज तेजी से बढ़ रहा है । इसके साथ ही अनेक टीवी चैनल पर कार्टून फिल्में ब्रांड कास्ट की जाती है खासकर बच्चों में कार्टून फिल्में काफी लोकप्रिय है।

फिल्म प्रोडक्शन हाउस , टीवी चैनल, एड एजेंसी, गेम इंडस्ट्री, डिजिटल मेकिंग ,पोस्ट प्रोडक्शन हाउस, वेब ऐड्रेस इंडस्ट्री आदि क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मौजूद हैं इन सब बातों को देखते हुए हम यह कह सकते हैं कि इन दिनों में एनिमेशन कोर्स करने वाले स्टूडेंट के लिए रोजगार की कमी नहीं है।

क्वालीफिकेशन फॉर एनीमेशन कोर्स ?

एनीमेशन कोर्स के लिए ज्यादा पढ़ा लिखा होना जरूरी नहीं है। यदि आप किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास है, तो आप यह कोर्स कर सकते हैं।

एनीमेशन कोर्स कंप्लीट करने के बाद आप निम्न पदों पर काम करने का अवसर पा सकते हैं :

. 3D ट्रैकिंग आर्टिस्ट

. 3D एनिमेटर

.  कंपोजिटर

.  ग्राफिक डिजाइनर

.  वेब डिजाइनर

.  वेब डेवलपर

.  मोशन ग्राफिक डिजाइनर

.  वीडियो एडिटर

.  वी एफ एक्स आर्टिस्ट आदि।

एरीना एनीमेशन रायपुर में 3 महीने से लेकर 28 महीने तक के सर्टिफिकेट कोर्सेस उपलब्ध है। अरीना रायपुर सेंटर के डायरेक्टर व डेवलपमेंट हेड श्री शैलेश सर ने बताया है कि रायपुर से ही अब तक 70% से अधिक छात्रों कई बड़ी कंपनीज में रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है। अरीना रायपुर में छात्रों को प्रोफेशनल ट्रेनिंग के साथ-साथ कई एक्टिविटीज, वर्कशॉप , इवेंट में भाग लेने का मौका मिलता है जिससे उनको भविष्य में रोजगार पाने व उनके सर्वांगीण विकास के लिए सहायता मिलती है।

अरिना एनिमेशन के प्लेसमेंट

  • प्राइम फोकस
  • ऐमेज़ॉन
  • माया डिजिटल स्टूडियो
  • रेड चिली
  • ग्रीन गोल्ड एनीमेशन
  • ज़ी टीवी
  • टाइम्स ऑफ इंडिया
  • सोनी ।

अरिना एनिमेशन की उपलब्धियां

  • अमित प्रजापति – मोटू पतलू
  • लतिका देवरुकर – एम टीवी रोड़ीस २
  • निशांत यादव – धड़कन और रेस 3
  • विनय तिवारी – जंगल बुक
  • भक्ति राजगोर – केसरी फिल्म

अरिना एनिमेशन की क्रिएटिविटी

  • कलाकारी क्रिएटिव कुंभ
  • ऑर्बिट लाइव

 

AR-VR Prime, Advanced Program in Game Design, Video Games Professional, Mobile Games Professional, Game Art, 3D Digital Game Art & Design, Unreal Game Development, Game Design, और Game Development – Mobile (AR & VR)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube