क्या सचमुच बंद होने वाले हैं 2000 रुपये के करंसी नोट? RBI ने नहीं छापे एक भी नोट
नई दिल्ली | नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार ने 2000 रुपए रुपए के नोट जारी किए थे। 500 और 1000 रुपए के नोट को बंद करने के बाद सरकार ने 2000 रुपए के नोट को जारी किया, लेकिन बीते कुछ महीनों में एटीएम मशीनों से 2000 रुपए के नोट नहीं निकल रहे हैं। हालांकि बैंक जाकर कैश निकालने पर आपको 2000 रुपए के नोट मिल जाएंगे, लेकिन एटीएम से निकासी पर 2000 रुपए के नोटों की उपलब्धता कम हुई है। कुछ बैंकों ने से आधिकारिक तौर पर कहा है कि वो अपने एटीएम में 2000 रुपए के नोट नहीं रख रहे हैं। वहीं अब RBI ने इस बात की जानकारी मिली कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में 2000 रुपए के एक भी नोट नहीं छापे गए हैं।जहां 2000 रुपए के नोटों की संख्या में कमी आई है तो वहीं 500 और 200 रुपए के नोटों की संख्या में इजाफा हुआ है।
क्या बंद होने वाले हैं 2000 रुपए के नोट-
RBI द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान बीते एक साल में एक भी 2000 रुपए के नोटों की छपाई नहीं हुई है। यानी इस दौरान RBI ने इस दौरान 2000 रुपए का कोई भी नोट बाजार में नहीं उतारा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की एनुअल रिपोर्ट में ये बात सामने आई है। वित्तीय वर्ष 2019-20 की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक 2000 रुपए के नोटों की छपाई नहीं की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 मार्च के अंत तक बाजार में 2000 रुपए के 33632 लाख नोट मौजूद थे। वहीं मार्च 2019 में 2000 रुपए के नोटों की संख्या घटकर 32910 लाख हो गई। जबकि साल 2020 में चलन में 2000 रुपए के नोटों की संख्या 27398 लाख हो गई।
2.4 फीसदी घटी 2000 रुपए के नोटों की संख्या
रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में 2000 रुपए नोटों की संख्या घटकर 2.4 प्रतिशत रह गई है। जो कि मार्च 2019 में 3 फीसदी और 2018 में 3.3 फीसदी थी। चलन में दो हजार के नोटों की हिस्सेदारी लगातार घटी है। साल 2020 बाजार में चलन में जारी किए गए नोटों की संख्या में दो हजार के नोटों की हिस्सेदारी घटकर 22.6 प्रतिशत रह गई है। मार्च 2019 के अंत तक में इसकी हिस्सेदारी 31.2 प्रतिशत था।
क्या है RBI की रिपोर्ट में-
RBI की रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 2000 के नोट की छपाई का कोई आर्डर RBI की ओर से नहीं दिया गया है। बीआरबीएनएमपीएल और एसपीएमसीआईएल की ओर से इस साल 2000 रुपए के नोट की कोई डिलिवरी नहीं हुई है।