चयनित शिक्षकों की नियुक्ति व सभी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आप के कार्यकर्तओं द्वारा आमरण अनशन जारी…
रायपुर | आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यालय में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री कोमल हुपेंडी से बात करके पता चला कि राज्य में 14580 चयनित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आमरण अनशन पर बैठे हैं। सरकार इस विषय पर ध्यान नहीं दे रही है, जब तक सरकार इस विषय को गंभीरता से नहीं लेगी तब तक लगातार अनशन पर बैठे रहेंगे।
पड़ताल में पता चला कि मुख्यमंत्री जी को दो बार ज्ञापन भी सौंपा गया। 6 महीने पहले ही शिक्षकों का चयन हो गया था लेकिन फिर भी नियुक्ति में लगातार हो रही देरी की वजह से शिक्षकों को बहुत ही ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और सरकार उनकी तकलीफों को समझने में बहुत देर लगा रही है