घटनाछत्तीसगढ़

हाथी के हमले में एक और युवक की गई जान, इलाके में दहशत का माहौल…

अंबिकापुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में गुरुवार की सुबह सेमरसोत अभ्यारण्य क्षेत्र के एक गांव में हाथी ने युवक को कुचलकर मार डाला। कोदौरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत घाघरा निवासी दिनेश पोया (35) गुरुवार की सुबह करीब 5 बजे गांव के ही रामकरण गोंड़ (40) व रोहित नागवंशी (24) साथ मक्के के खेत में पानी पटाने गया था। इसी बीच खेत में किसी जानवर के होने का अहसास होने पर वह भीतर घुसा। इसी बीच वहां पहले से मौजूद हाथी ने उसे सूंड से उठाकर पटक दिया और कुचलकर मार डाला। यह देख साथ गए रामकरण व रोहित वहां से गिरते-बचते भाग निकले। इसकी सूचना उन्होंने गांव में जाकर दी। जब तक गांव के लोग मौके पर पहुंचे, दिनेश की मौत हो चुकी थी। बता दें कि जिले में पिछले 4 दिन में हाथियों के हमले में 4 लोगों की मौत हो गई है।

akhilesh

Chief Reporter