FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़जुर्मरायपुर

एक और नाबालिक छात्रा बनी हवस का शिकार! ट्यूशन पढ़ने वाली 17 साल की छात्रा को ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म

अमित दुबे – रायपुर | ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर नाबालिग छात्रा से रेप करने वाले ट्यूटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इंजीनियर ट्यूटर पर आरोप है, कि उसने 17 साल की छात्रा को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया। मामला रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र का है।



मिली जानकारी के मुताबिक पेशे मैकेनिकल इंजीनियर 24 वर्षीय गौरव मोहबे महावीर टिम्बर के पीछे विजय नगर में गौरव टयूशन पढ़ाता था। जहां 2 साल से 17 साल की नाबालिग पीड़िता उसके पास ट्यूशन पढ़ने जाया करती थी, तब उसने पहली बार जोर-जबरदस्ती से उससे साथ संबंध बनाए। गौरव ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने यह बात किसी को बताई तो वह परिजनों को बता देगा कि पीड़िता के कई लड़कों के साथ संबंध हैं। इस बात से पीड़िता बेहद डर गई, और 2 साल तक उसके हैवानियत का शिकार बनती रही। उसने पीड़िता की आपत्तिजनक फोटो भी ले ली थी, जिसे वायरल करने की धमकी देता रहता था। पीड़िता ने बताया, कि गुरूवार को भी उसने दुष्कर्म किया तब उसके सब्र का बांध टूट गया, और उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी। पीड़िता ने इस संबंध में खमतराई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके तुरंत बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, और उसके खिलाफ बलात्कार व पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube