करोड़ों की लागत से बना एनीकट 4 साल में ही ढहा, मंत्री रविंद्र चौबे के निर्देश पर बिलासपुर विधायक ने किया निरीक्षण
अमित दुबे – बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बने एनीकट का विधायक शैलेश पांडेय ने मंगलवार को निरक्षण किया. विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि वर्ष 2014-15 में उक्त एनीकट का निर्माण किया गया है जो ढह चुका है. यह घटिया निर्माण व भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता हैं.
गौरतलब है कि कोटा के चाटापारा में लगभग 8 करोड़ की लागत से बने एनीकट टूट जाने के मामले को जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने संज्ञान लिया. मामले पर बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे को निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति से अवगत कराने को कहा है.
विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि वर्ष 2014-15 में उक्त एनीकट का निर्माण किया गया है जो ढह चुका है. यह घटिया निर्माण व भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता हैं. जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे को इसका विस्तारित रिपोर्ट दिया जाएगा. विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि टूटे एनीकट को देखकर बहुत दुख हुआ कि एक बड़ी शासन की संपत्ति भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गई. जिसके कारण किसानों को भी नुकसान होगा. इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए
बता दें कि कोटा के चांटापारा पर लगभग आठ करोड़ की लागत से बने एनीकट टूट चुका है जो कि घटिया व गुणवत्ताहीन निर्माण की ओर इशारा करता है. विभागीय मंत्री रविन्द्र चौबे के निर्देश पर जलसंसाधन विभाग के मुख्य अभियंता, कार्यपालक अभियंता और अनुविभागीय अधिकारी, उप अभियंता, इंजीनियर, व कांग्रेसी नेता शैलेन्द्र जायसवाल, दीपांशु श्रीवास्तव, विनय शुक्ला निरिक्षण के दौरान उपस्थित थे.