21 जून को बंद रहेंगी सारी सेवाएं, गलती से भी न करें ये काम
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के अगर आप ग्राहक हैं तो ये खबर आपके बहुत जरूरी है। भारतीय स्टेट बैंक ने बैंक ग्राहकों को ये जानकारी दी है कि 21 जून2020 को बैंक की ऑनलाइन सेवाएं बंद रह सकती हैं। ऐसे में अगर आप कोई भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने का सोच रहे हैं तो 21 जून को ध्यान में रखकर न करें या उससे पहले कर ले या फिर बाद का ही प्लान बनाएं। बैंक ने ये जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है।
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन
बैंक ने ये जानकारी कुछ दिन पहले अपने ग्राहकों को इसलिए दी है जिससे ये ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने पर कोई परेशानी न उठानी पड़े।
स्टेट बैंक ने बृहस्पतिवार को अपने एक ट्विटर अकाउंट के जरिए जानकारी दी- ‘बैंक अपने कुछ एप्लीकेशंस के लिए नये इनवायरमेंट को लागू कर रहा है। इसलिए 21 जून को बैंक की ऑनलाइन सर्विसेज एक्सेस करने में समस्या आ सकती है। हम ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि इस असुविधा से बचने के लिए वो प्लान कर लें।’
जल्द ही सेवाएं शुरू हो जाएंगी
आपको बता दें कि इसके पहले बैंक की 13 और 14 जून को ऑनलाइन सेवाएं अच्छे से काम नहीं कर रही थी, जिसके बाद कई ग्राहकों ने एसबीआई से इस बारे में शिकायत दर्ज कराई थी।
बैंक ग्राहकों की शिकायत को लेकर स्टेट बैंक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जवाब भी दिया गया। ऐसे कई ट्वीट्स की रिप्लाई में एसबीआई ने कहा कि जल्द ही उसकी सेवाएं शुरू हो जाएंगी।