एयरपोर्ट जाने वाले अलर्ट, दो घंटे तक प्रभावित रहेगा यह रास्ता…
रायपुर। एयरपोर्ट जाने वालों को सोमवार को अपने फ्लाइट के टाइम से पहले घर से निकलना पड़ेगा। सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु रायपुर प्रवास पर रहेंगी। वे सुबह 10.30 बजे माना एयरपोर्ट पहुंचेंगीं। इसके बाद वहां से नवा रायपुर-छेरीखेड़ी होते हुए विधानसभा जाएंगीं। विधानसभा में कार्यक्रम खत्म होने के बाद दोपहर करीब 12.30 बजे एयरपोर्ट वापस लौटेंगी।
इस दौरान करीब दो घंटे तक इस मार्ग में सुरक्षा के लिहाज भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। साथ ही आम वाहनों को भी रोका जाएगा। इस कारण सुबह 10.30 बजे से 1 बजे के बीच जिन लोगों की लाइट है, उन्हें समय से और भी पहले एयरपोर्ट के लिए निकलना होगा।
साथ ही उन्हें एयरपोर्ट टर्निंग से बटालियन होते हुए ओल्ड टर्मिनल का उपयोग करना होगा। इसी तरह एयरपोर्ट और विधानसभा से मंदिरहसौद या नवा रायपुर की ओर अवश्य कार्य से जाने वालों को समय से पहले निकलना होगा।