पिता से फोन को लेकर विवाद के बाद युवक ने लगा दी नदी में छलांग, 2 दिन बाद मिली लाश
बिलासपुर | शराब पीने के बाद पिता से फोन को लेकर हुआ, जिसके बाद युवक ने अरपा नदी के इंदिरा सेतु से छलांग लगा दी। सोमवार रात हुई इस घटना के 2 दिन तक युवक की तलाश करने के बाद बुधवार सुबह देवरीखुर्द स्टॉपडेम में उसकी लाश पुलिस को मिली है।
जानकारी के मुताबिक खमतराई निवासी दीपक साहू (22) सोमवार रात शराब पीकर घर आया था। इस दौरान उसके पिता बुधराम ने शराब पीने को लेकर डांट लगाई। इसके बाद युवक ने अपने पिता से फोन मांगा। पिता ने फोन देने से इनकार कर दिया। इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया। बाद में पिता द्वारा फोन देने पर वह नानी के घर जाने की बात कहकर घर से निकल गया, और सीधे अरपा नदी पर बने इंदिरा सेतु पर पहुंच गया। यहां से युवक ने अपने रिश्तेदार को फोन लगाकर नदी में कूदकर आत्महत्या करने की बात कही। इसके बाद परिजन आनन-फानन मौके पर पहुंचे। इस दौरान परिजन उससे फोन पर बात करते रहे। परिजनों को इंदिरा सेतु में देखते ही दीपक ने नदी में छलांग लगा दी। परिजनों ने इसकी सूचना सरकंडा पुलिस को दी। पुलिस ने रात में ही मौके पर ही पहुंचकर युवक की तलाश शुरू कर दी थी। अंधेरा होने के कारण पुलिस को दिक्कत का सामना करना पड़ा।
दिनभर चलती रही तलाश
युवक के नदी में छलांग लगाने की सूचना पर मंगलवार सुबह ही नगरसेना के गोताखोर मौके पर पहुंच गए थे। गोताखोर नदी में युवक की तलाश करते रहे। देर शाम तक युवक का पता नहीं चल पाया था। अंधेरा होने के कारण तलाश रोक दी गई थी। आज सुबह फिर से उसकी तलाश शुरू की गई, तो देवरीखुर्द स्टॉप डेम में उसकी लाश मिली।