पाटन में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद, पुराना बाजार चौक के सभी दुकानों को एक सप्ताह तक रखेंगे बंद
दुर्ग | पाटन में मंगलवार कोरोना के मरीज मिलने के बाद आज नगर पंचायत के द्वारा एहतियातन के रूप में पुराना बाजार चौक की सभी दुकानों को बंद करवा दिया गया है। बताया जाता है कि इस क्षेत्र में सभी दुकाने आगामी 1 सप्ताह तक बंद रहेगी । इसके अलावा इस क्षेत्र को नगर पंचायत द्वारा सील किए जाने की भी तैयारी की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि होने के बाद नगर पंचायत के कर्मचारियों ने महामाया मंदिर से लेकर दिनेश ज्वेलर्स इसके आसपास तक खुली हुई दुकानों को तत्काल बंद करवाया । साथ ही साथ महामाया मंदिर से लेकर मिश्रा मेडिकल स्टोर तक सील करने की भी तैयारी की जा रही है। नगर पंचायत के कर्मचारियों के द्वारा लोगों को कोरोना से बचने के लिए अपील भी किया जा रहा है।
एक साथ 3 मरीज मिलने से काफी हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग इन सभी पॉजिटिव मरीज के ट्रेवल हिस्ट्री की जांच कर रहे हैं और उनसे जो संपर्क में हैं उनका भी कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लेने की बात कह रहे हैं।