चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी, दो दुकानें की सील
रायपुर। राजधानी में चाइनीज मांझा की बिक्री करने वाले दुकानदारों पर नगर निगम दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रखी। नगर निगम के जोेन 4 राजस्व विभाग की टीम ने स्वामी विवेकानंद वार्ड के गोलबाजार क्षेत्र में पतंग दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान दो दुकानों को सील कर दिया गया, जबकि अन्य दो दुकानदारों पर लाइसेंस न होने के कारण जुर्माना लगाया गया।
जोन 4 के कमिश्नर अरुण ध्रुव के निर्देश पर जोन सहायक राजस्व अधिकारी मान्कुराम धीवर की अगुवाई में कार्रवाई की गई। निगम के अमले ने उमदा फटाका दुकान और मेसर्स सिटी मोबाइल दुकान के संचालकों पर लाइसेंस न होने के कारण जुर्माना लगाया गया।
जोन-10 में भी जांच
जोन क्रमांक 10 के राजस्व विभाग की टीम ने भी जोन कमिश्नर राकेश शर्मा के निर्देश पर पतंग दुकानों की जांच की गई। सभी दुकानदारों को चाइनीज मांझा नहीं बेचने की सत चेतावनी दी। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और चाइनीज मांझा बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।