बिहार सरकार का सिफारिश स्वीकार…सुशांत सिंह की मौत पर होगी CBI जाँच
नई दिल्ली । सुशांत सिंह राजपूत केस में बड़ा कदम उठाया गया है। बिहार सरकार की सीबीआई जांच की सिफारिश को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को भी इसकी जानकारी दे दी है।
फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनाई चल रही है। जाहिर है इस केस पर यह एक बड़ा फैसला सामने आया है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने ये जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दी है।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
हालांकि महाराष्ट्र सरकार पहले सीबीआई से जांच कराने की मांग को ठुकरा चुकी है। बहरहाल, बुधवार को सुशांत राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस हृषिकेश रॉय की बेंच ने सुनवाई शुरू की है।
सुशांत के पिता चाहते हैं सीबीआई जांच
सुनवाई के दौरान सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह के वकील विकास सिंह ने कहा कि ‘सुशांत के पिता यह चाहते है इस पूरे मामले को सीबीआई को दिया जाना चाहिए..’
बिहार सरकार ने सोमवार को मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश भेजी थी। बुधवार को मामले में सीबीआई जांच की मांग करने वाली एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही थी, जिस दौरान केंद्र की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भी मौजूद थे।
एसजी ने बताया कि केंद्र ने बिहार की सीबीआई जांच की सिफारिश मान ली है।
बिहार पुलिस की जाँच को चुनौती देने वाली रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है। जस्टिस ह्रषिकेश रॉय इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं। रिया ने अपनी याचिका में बिहार में शुरू की गई जाँच को चुनौती देते हुए मुंबई में जाँच कराने की अपील की है।