दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए एक युवक की चेक डैम में डूबने से मौत
रायपुर | दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए मसान गंज सरजू बगीचा निवासी 19 वर्षीय पेशे से ड्राइवर आयुष सोनी का कश्यप का शव, करीब 24 घंटे बाद चेक डैम से कुछ दूर जेके कॉलेज के पास मिला है। इसी के साथ आयुष के जिंदा होने की सारी उम्मीदें खत्म हो गई सरजू बगीचा निवासी आयुष पिछले कुछ दिनों से बीमार था लेकिन फिर भी दोस्तों की जिद के आगे वह मान गया और उनके साथ पिकनिक मनाने देवरीखुर्द चेक डैम चला गया । अपने दोस्त प्रवीण रजक के जन्मदिन में आयुष सोनी के अलावा और 14-15 साथी कार में सवार होकर देवरीखुर्द चेक डैम पहुंचे थे। जहां इन लोगों ने खाना बनाकर खाया और फिर नहाने चेक डैम में उतर गए। नहाने के बाद सभी दोस्त बाहर निकल आए लेकिन आयुष नहीं निकला। कुछ देर तक दोस्तों ने उसकी तलाश की फिर बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद तोरवा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी द्वारा गोताखोर बुलाये गए लेकिन अंधेरा होने के कारण उसकी तलाश नहीं की जा सकी। रविवार सुबह से गोताखोर तोरवा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के साथ आयुष के शव की तलाश करते रहे। दोपहर बाद उन्हें डूबने वाले स्थान से कुछ दूर आगे उसकी लाश मिली जो बह कर जेके कॉलेज तक पहुंच गई थी।
एक दिन पहले आयुष करीब दोपहर 3:00 बजे पानी में डूब गया था लेकिन डर के मारे उसके दोस्तों ने इस बात को काफी देर तक छुपाया और पुलिस को जानकारी देने में भी काफी वक्त लग गया। आयुष के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।