बाइक और दूध ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर से मौके पर ही एक युवक हुई दर्दनाक मौत हो गई
भानुप्रतापपुर। बाइक और दूध ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर से मौके पर ही एक युवक हुई दर्दनाक मौत हो गई। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है यह घटना बड़गांव थाना के अंतर्गत दोड़दे कादर गांव के पास की है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन ने बड़गांव पुलिस थाना पहुंच कर समर्पण कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पखांजुर से रायपुर जा रही दूध टैंकर और विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, बाइक सवार एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। वहीं बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक को तत्काल बड़गांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। मृतक का नाम सोमनाथ और घायल हुए युवक का नाम सुखचंद बताया जा रहा है। हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन समेत बड़गांव पुलिस थाना पहुंच कर समर्पण कर दिया। घटना की जानकारी होते ही बड़गांव थाना प्रभारी अमित पदमसाली अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।