शहर की दुकान में लगी भीषण आग, पूरा सामान जलकर खाक…
अम्बिकापुर। उदयपुर शहर के मुख्य बाजार में मंगलवार की सुबह एक दुकान में अचानक आग लग गई। लाेग देखते रह गए और आग की लपटों ने दुकान को पूरी तरह आगोश में ले लिया। जब तक दमकल की गाडियां घटना स्थल पर पहुंचतीं, तब तक दुकान में रखा पूरा सामान जल चुका था। अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है।
बिलासपुर मार्ग पर उदयपुर के बैगा पारा में किराना स्टोर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। भीषण आग से दुकान का सारा सामान जल कर खाक हो गया। आग की लपटें बाहर तक नजर आ रहीं थीं। फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले ही पूरा दुकान जल चुका था।सूचना पर उदयपुर पुलिस भी पहुंच गई है।
फिलहाल किसी पर आगजनी का सन्देह नहीं है।आग लगने का कारण दुकान में शॉर्ट सर्किट ही है। दुकान में किराना व दैनिक उपयोग की सामग्री व अनाज भी रखे हुए थे। प्लास्टिक के सामानों व खाद्य तेल के कारण आग तेजी से फैल गई।
हालांकि इस घटना में कोई जनहानी तो नहीं हुई है, लेकिन दुकानदार का काफी नुकसान हुआ है। गनीमत है कि जिस बल्डिंग में आग लगी उसके दोनों ओर की जगह खाली है, इस वजह से अाग फैल नहीं पाई और दुकान तक ही सीमित रही। आग लगने की सूचना के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। अब आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।