तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, फिर कुचलते हुए भाग निकला
शुभम शर्मा – भिलाई | छत्तीसगढ़ के भिलाई में बुधवार शाम एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद कुचलते हुए भाग निकला। हादसे के बाद ट्रैफिक पुलिस का जवान मौके पर पहुंचा और कंट्रोल रूम को जानकारी दी। फिलहाल शव बीच सड़क पर पड़ा था। हादसा भिलाई-3 क्षेत्र स्थित डबरा पारा पुल पर हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, भिलाई के डबरापारा पुल पर किसी वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में वाहन से कुचलने के कारण बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन भाग निकला। इस दौरान सूचना मिलने पर डबरापारा चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा।
बीच सड़क पर काफी देर पड़ा रहा शव-
हादसे के बाद काफी देर तक युवक का शव बीच सड़क पर ही पड़ा रहा। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को वहां से अस्पताल पहुंचाने का इंतजाम किया जा रहा है। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। बाइक के नंबर एमपी 04 केएम 6527 के आधार पर पुलिस युवक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।