मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी गरियाबंद जिले में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी की भर्ती नहीं
गरियाबंद| छत्तीसगढ़ शासन जहां एक ओर “नरवा गरवा” “घुरवा बाड़ी” रोका-छौका तथा “गोधन न्याय योजना” जैसी महत्वाकांक्षी योजना प्रदेश में संचालित कर रही है, वहीं दूसरी ओर इन सभी योजनाओं को सफल बनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी की प्रदेश में अत्यंत कमी है।
प्रदेश में लगभग सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी के 1100 पद रिक्त हैं। जिसमें से केवल गरियाबंद जिले में स्वीकृति 72 पद में से वर्तमान में 28 पद पर ही कार्यरत है तथा 46 पद खाली हैं।
AVFO की अत्यंत कमी को दूर कर संबंधित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु 26 मई को मुख्यमंत्री के द्वारा सभी जिले के कलेक्टर को निर्देशित किया गया है कि प्रदेश में AVFO की संविदा नियुक्ति DMF एवं कसर मद से किया जाए जिसके तुरंत बाद पशुधन विकास विभाग गरियाबंद द्वारा अतिआवश्यक 29 पदों पर भर्ती हेतु कलेक्टर को प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। लेकिन करीब दो महीने बीतने के बाद भी CM के इस आदेश का आगे कोई कार्रवाई होते नहीं दिख रहा है।
इसके लिए गरियाबंद जिले के वेटनरी डिप्लोमधारी द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया है।