1500 कर्मचारियों को 8 महीने से वेतन और ग्रेजुएटी नहीं मिलने से जताई ग़हरी नाराज़गी
रायपुर | दरअसल जीवीके ईएमआरआई से 108 आपात एम्बुलेंस सेवा छीन जाने के बाद जय अम्बे कंपनी ने 108 एम्बुलेंस का संचालन दिसंबर 2019 से शुरू कर दिया।
वही नवंबर 2019 में काम कर चुके कर्मचारियों के वेतन और ग्रेजुएटी के लिए GVK कंपनी घुमा रही है।
एक तरफ जहाँ देश भर में कोरोना वाइरस के चलते लोगो के रोजी-रोटी की समस्या हो रही है वही दूसरी तरफ पूर्व आपात एम्बुलेंस सेवा कंपनी जीवीके ईएमआरआई 108 के करीब 1500 कर्मचारियों को आठ महीने से वेतन,ग्रेजुएटी नही मिल सका। कम्पनी NOC नही मिलने का हवाला देकर कर्मचारियों को गुमराह कर रही हैं।
कर्मचारियों ने कंपनी के खिलाफ़ दिनांक 05/06/2020 को मौदहापारा थाना CSP D.C.PATEL व T.I YADUMANI SHIDAR को ज्ञापन सौप कम्पनी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।GVK EMRI कंपनी के सीईओ रामकृष्ण वर्मा ने थाना प्रभारी से बात-चीत में कहा कि हमको सरकार के द्वारा भुगतान नही किया गया है व NOC क्लियर होने के बाद आपको भुगतान किया जायेगा।
थाना प्रभारी के मार्गदर्शन से दिनांक 11/06/2029 को रायपुर अपर कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा गया,जिसके पश्चात कलेक्टर ने मदद करने से इनकार करते हुऐ कहा कि यह अलग विभाग है आप स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिलये मैं इसमे आपकी कोई मदद नही कर पाउँगा।
जिसके पस्चात दिनांक 18/06/2020 को स्वास्थ्य संचालक नीरज बंसोड से मुलाकात करने पहुचे 108 कर्मचारियों से मिलने से इनकार कर दिया गया। उसके बाद 108/102 एम्बुलेंस प्रभारी डॉ मेश्राम से मुलाकात कर उनसे चर्चा किया गया। उनके द्वारा जानकारी दी गयी की नवंबर माह का सैलरी पहले ही GVK EMRI कम्पनी को भुकतान कर दिया गया हैं और आपकी सैलरी का किसी NOC से सम्बंध नही है,NOC केवल कंपनी और GOVERNMENT के बीच का PROCESS हैं।
मेश्राम जी के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार दिनांक 25/06/2020 को GVK EMRI के सीईओ रामकृष्ण वर्मा से मुलाकात कर सैलरी व ग्रेजुएटी की स्थिति जानने की कोशिश की,उनके द्वारा बोला गया कि आप लोगो की सैलरी हमे सरकार से मिल गयी है,परन्तु जब तक सरकार से NOC क्लियर नहीं हो जाता आप लोग की सैलरी नही दी जायेगी। हमारी सरकार से बातचीत चल रही है लगभग 15 दिन में क्लियर हो जायेगा।
15 दिन पश्चात भी सैलरी का भुगतान नही हो पाने से नाराज कर्मचारी FIR कराने पहुचे थाना
GVK EMRI कंपनी के द्वारा 15 दिन का समय लेने के बाद भी जब 15जुलाई तक भुगतान नही हुआ तो 16 जुलाई को 108 एम्बुलेंस कर्मचारी कंपनी के खिलाफ FIR कराने मौदहापारा थाना पहुँचे। थाना प्रभारी का भी यही कहना था कि मामला थाना या इस डिपार्टमेन्ट का नही है,आप लेबरकोर्ट में जा करके बात कीजिये व उनके द्वारा ही इसका समाधान किया जायेगा।
पूर्व केबिनेट मंत्री व वर्तमान रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल से की मुलाकात
सब तरफ से निरास होकर न्याय की उम्मीद लेकर विधायक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया। विधायक महोदय ने उम्मीद दिलाते हुये जल्द समाधान निकालने की बात कही गई कर्मचारीयो को ।