सचिन पायलट की घर वापसी हो सकती है ? राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं से कहा
.
राजस्थान | कांग्रेस से बगावत करने वाले सचिन पायलट के भविष्य को लेकर असमंजस बना हुआ है । वह कह चुके हैं कि भाजपा में नहीं जाएंगे । दूसरी ओर चर्चा है कि पायलट समेत सभी बागी विधायकों के लिए कांग्रेस के दरवाजे खुले हैं । न्यूज़ एजेंसी ANI के सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी चाहते हैं कि पायलट को एक और मौका दिया जाए, इसलिए सोनिया गांधी के करीबी अहमद पटेल सचिन पायलट के संपर्क में है ।
बताया जा रहा है कि राहुल ने कांग्रेस नेताओं से कहा है कि पायलट ने चाहे जो भी कहा हो लेकिन उन्हें परिवार में लौटने के लिए एक और मौका दिया जाए । पहले यह माना जा रहा था कि पायलट की बगावत से राहुल नाराज हैं, लेकिन अब कहा जा रहा है कि राहुल कोशिश कर रहे हैं कि पायलट की सम्मानजनक वापसी हो जाए ।
गहलोत के बयान के बाद राहुल ने सचिन के लिए दिखाया अपना सॉफ्ट कॉर्नर-
ANI के रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बुधवार के बयान के बाद राहुल ने सचिन के लिए सॉफ्ट कॉर्नर दिखाते हुए पार्टी नेताओं को निर्देश दिए । पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया के जरिए मैसेज दिया कि पायलट को सभी विधायकों के साथ जयपुर लौट आना चाहिए ।