FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़जुर्मरायपुर

52 पत्तों के धुन में मदमस्त थे 21 जुआरी, पुलिस ने छापेमारी कर धर दबोचा

बिलासपुर | जुए के बड़े फड़ में पुलिस ने देर रात छापा मारा और उसलापुर स्टेशन के समीप स्थित अलका एवेन्यू के अंदर रॉयल पार्क में जुआ खेल रहे 21 जुआरियों को पकड़ा है,वही पुलिस ने जुआरियो से 3 लाख 50 हजार रुपये नगद, मोबाइल व ताश पत्ती भी जब्त किया गया है। इनमें शहर के नामी मोबाइल दुकानों में से आहूजा मोबाइल के संचालक गोपी चौधरी के लड़का कान्हा चौधरी,वही राजीव प्लाज़ा ले अंदर स्थित अविनाश मोबाइल के संचालक नितेश लालवानी पिता अजीत लालवानी और शहर के नामी तेलीपारा स्थित कमल ट्रेडर्स के संचालक कमलेश टहिल्यानी के पुत्र भावेश टहिल्यानी सहित कई और नाम शामिल है, जो इस जुए के फड़ में अपनी किस्मत आजमा रहे थे, बरहाल बताया जा रहा है कि पकड़े गए सभी युवक शहर के नामचीन रईशजादे परिवार के है, जिनके पास से पुलिस ने तकरीबन 3,50,000 रुपये नगदी, मोबाइल व ताश पत्ती जप्त की है।

मालूम हो कि वर्तमान के दौर में कोरोना का संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है, जिसे लेकर लोग चिंतित है, तो वही शहर के इन रईसजादो को देखा जाए तो इन्हें कोई चिंता फिक्र नही है। यह मदमस्त होकर पार्टी कर रहे है और वह भी एक समय एक साथ इतने लोग इक्कठे होकर, आखिर इन्हें कौन समझाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube