FEATUREDLatestNewsराजनीतिरायपुर

महापौर के घर पहुंची कोरोना! मां और भैया-भाभी कोरोना की चपेट में

रायपुर। प्रेदेश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना दर्जनों नए मरीज सामने आ रहे हैं।

वहीं, राजधानी रायपुर छत्तीसगढ़ में हॉटस्पॉट बनते नजर आ रहा है। इसी बीच खबर आई है कि महापौर एजाज ढेबर के बड़े भाई, मां और भाभी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

बताया जा रहा है कि बीते दिनों मेयर ढेबर के बड़े भाई बैंगलोर से लौटे हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि वो भाई से कई दिनों से नहीं मिले थे।

छत्तीसगढ़ में अब तक 3666 मरीजों की पुष्टि की गई हैं,वहीं अब तक 2903 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है और 748 मरीजों का इलाज जारी है।वहीं 15 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

कुछ दिन पहले ही मेरे बड़े भाई बेंगलुरु से लौटे हैं और तब से सपरिवार होम क्वारेंटाइन में हैं, मैं खुद भी उनसे नहीं मिल पाया हूं।

छत्तीसगढ़ आते ही उन्होंने सरकार के नियमों के तहत कोरोना की जांच कराई जिसमें मेरे भाई, भाभी और मां की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई

महापौर। एजाज ढेबर
उन सभी को इलाज हेतु रायपुर स्थित एम्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

मैं शहरवासियों से अनुरोध करता हूं कि कृपया सरकार द्वारा जारी सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन करें और सभी संक्रमितों के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें।

महापौर। एजाज ढेबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube