अंग्रेजी मीडियम स्कूल में एडमिशन लेने के आरटीई की नई गाइडलाइन जारी
रायपुर। अंग्रेजी मीडियम के सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने लोगों ने उम्मीद से बढ़कर जागरूकता दिखाई। चंद दिनों में ही जिले के 6 स्कूलों में दो हजार से ज्यादा फॉर्म जमा हो गए। इनमें से कुछ स्कूल ऐसे हैं जहां उन लोगों ने भी फॉर्म जमा कर जिनके घर दुर्ग में है।
हर कक्षा में निर्धारित 40- 40 सीटी होने की वजह से शुरुआती दौर में ही लॉटरी की स्थिति बन चुकी है। लेकिन, अब फॉर्म की संख्या और बढ़ जाने की वजह से आरटीआई के नियम अनुसार ही दूरी के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा।
दूरी का नियम होंगे लागू
लॉटरी स्थिति अब विभाग शिक्षा के अधिकार के तहत बने प्रवेश के नियम लागू करेगा। जिसे प्राइमरी स्कूल में प्रवेश के लिए एक किलोमीटर और मिडिल व हाई स्कूल के लिए तीन किलोमीटर की दूरी घर से स्कूल की बीच होनी जरूरी होगी। इस आधार पर फॉर्म की स्कूटनी की जाएगी। अधिकारियों की मानें तो अगर सीमित आते हैं तो यह शर्तें लागू नहीं होती। पर अब जब फॉर्म ज्यादा आए हैं तो आरटीआई के नियम अनुसार फॉर्म स्वीकार कर लॉटरी की जाएगी।
दुर्ग डीएफओ, प्रवास सिंह बघेल ने बताया अंग्रेजी मध्यम स्कूलों में प्रवेश के लिए फॉर्म तो जमा हो चुके है लेकिन, ज्यादा फॉर्म आने की वजह से स्कूल शिक्षा विभाग से गाइडलाइन मांगी है। जल्द ही प्रवेश किस आधार पर किया जाएगा यह साफ हो जाएगा