LatestNewsमनोरंजनस्वास्थ्य

परिवार को नहीं लगी भनक! मेथी भाजी समझकर खा ली गांजे की सब्जी

कानपुर ।कानपुर के कन्नौज जिले के मियागंज में एक परिवार के 6 सदस्यों ने मेथी भाजी समझकर गांजे की सब्जी बनाकर खा ली और सभी 6 लोग बेहोश हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया,पुलिस के मुताबिक उनके ही एक जानकार ने मजाक किया था,उस शख्स ने उन्हें मेथी की जगह गांजा दे दी,आरोपी शख्स का यह मजाक परिवार के सभी 6 सदस्यों के लिए भारी पड़ गया।

कई ऐसे भी लोग हैं जो जानकारी कम होने की वजह से हरी सब्जियों और दूसरे पौधों में आसानी से फर्क नहीं कर पाते है,ऐसा ही इस परिवार के साथ हुआ,परिवार को इस बात की भनक नहीं लगी कि वह जिस सब्जी का सेवन कर रहे हैं वह मेथी भाजी नहीं बल्कि गांजा है।

हालांकि घर के सभी 6 पीड़ित अब खतरे से बाहर हैं और होश में आ गए हैं,परिवार वालों का कहना है कि उनके समझ में यह बात नहीं आ रही है कि आखिर आरोपी शख्स ने किस मकसद से उनके साथ इस तरह की मजाक की है,परिवार के सभी 6 लोगों का इलाज करने वाले डॉक्टर का कहना है कि अगर सही समय पर इन्हें अस्पताल नहीं लाया जाता तो हालात कुछ और हो सकती थी ,पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार की है जब आरोपी युवक ने अपने पड़ोसी ओम प्रकाश के बेटे नीतीश को यह कहते हुए गांजा दे दिया कि वह मेथी भाजी है।

नीतीश ने वह गांजा अपनी भाभी को दे दिया जिसे उसने मेथी भाजी समझकर उसकी सब्जी बना ली परिवार ने जब उस सब्जी का सेवन किया तो कुछ देर बाद ही उनकी हालत बिगड़ने लगी,ओम प्रकाश ने घर के बाकी लोगों को बेहोश होता देख और अपनी स्थिति देख बेहोश होने से पहले किसी तरह अपने पड़ोसियों को सूचित करने में कामयाब रहे और कुछ ही देर में पूरा परिवार बेहोश हो गया,इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी और परिवार को जिला अस्पताल पहुंचाया गया,पुलिस ने एक पैकेट में बचे हुए गांजा को जब्त कर लिया है और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

akhilesh

Chief Reporter