LatestNewsछत्तीसगढ़जुर्म

चोरों ने सुने घर में बोला धावा! रुपयों से भरी तिजोरी लेकर फरार

कोरबा | एक बड़ी खबर सामने आ रही है शादी समारोह में शामिल होने गए अग्रवाल परिवार के घर चोरों ने बड़े इत्मीनान के साथ लाखों की चोरी की है। उन्होंने कितने इत्मीनान से चोरी की है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे रुपयों से भरी तिजोरी ही उठाकर अपने साथ ले गए हैं।आज सुबह वापस आने पर इसकी जानकारी घर के मालिक को हुई और तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई।


रामपुर चौकी अंतर्गत कोसा बाड़ी में ब्लू बर्ड स्कूल के पीछे निवासरत विजय प्रकाश अग्रवाल की इंडस्ट्रियल एरिया में आलमारी बनाने की फैक्ट्री है वे सपरिवार एक परिचित की शादी में नैला गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके घर में धावा बोलते हुए रुपयों से भरी तिजोरी पार कर दी। आज सुबह लगभग 4:30 बजे वे शादी से वापस आए तो उन्हें इसकी जानकारी मिली। बताया जा रहा है कि उनके घर से 8 लाख रुपए नकद व 30 से 40 तोला सोना और 1 किलो चांदी की चोरी कर दी कर ली गई है। चोरों ने बड़े इत्मीनान से वारदात को अंजाम दिया है। इसकी सूचना विजय प्रकाश अग्रवाल ने रामपुर चौकी में दे दी है। जिसके पश्चात पुलिस द्वारा मामले की जांच चालू कर दी गयी है। लॉक डाउन के दौरान अपराधिक मामलों में कमी देखने को मिल रही थी। लेकिन बारिश के मौसम के साथ चोर एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube