Newsछत्तीसगढ़राजनीतिराज्यरायपुररायपुरसत्ता

अखिलेश यादव का रायपुर दौरा, साहू समाज को सत्ता में हिस्सेदारी का आह्वान

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के रायपुर आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने उनका आत्मीय स्वागत किया और शिष्टाचार भेंट की।

भेंट के दौरान ओमप्रकाश साहू ने अखिलेश यादव को छत्तीसगढ़ की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों, सामाजिक मुद्दों और संगठनात्मक स्थिति की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी समस्याओं के साथ खेल और रोजगार के क्षेत्र में युवाओं के सीमित अवसरों पर चिंता जताई। साथ ही सरकार की नीतियों में बढ़ते निजीकरण को गरीब और मध्यम वर्ग के लिए हानिकारक बताया। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव सामाजिक न्याय और समान अवसर की पक्षधर रही है। उन्होंने साहू समाज की हिस्सेदारी को लेकर कहा कि सत्ता तुम्हारा हक है, भीख नहीं चाहिए 21 फीसदी आबादी है तो 20 विधायक चाहिए।

उन्होंने कहा कि आरक्षण और राजनीतिक भागीदारी आबादी के अनुपात में होनी चाहिए। जातीय जनगणना पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा इस मुद्दे को मजबूती से उठाया है और अब जनता भी अपनी गिनती व हिस्सेदारी को लेकर सजग हो चुकी है। नक्सल और सामाजिक मुद्दों पर उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान बंदूक से नहीं, बल्कि समाज की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने से होगा। निजीकरण के खिलाफ उन्होंने कहा कि जब तक इसका लाभ आम जनता तक नहीं पहुंचेगा, पार्टी इसके विरोध में अपनी आवाज उठाती रहेगी।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube