LatestNewsछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुरव्यापार

राज्य सरकार ने जारी किया आदेश प्रदेश के रेस्टोरेंट व होटल बार 5 जुलाई तक रहेंगे बंद,

रायपुर । प्रदेश के रेस्टोरेंट व होटल बार अभी कुछ दिन और बंद रखेंगे। राज्य सरकार ने 5 जुलाई तक के लिए रेस्टोरेंट व बार को बंद रखने का आदेश दिया है। कोरोना के मद्देनजर राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी रेस्टोरेंट और बार को इससे पहले 28 जून तक के लिए बंद रखने का आदेश दिया था, लेकिन आज आबकारी विभाग ने आदेश जारी कर 5 जुलाई तक के लिए इसे बंद रखने का निर्देश जारी कर दिया है।


आपको बता दें कि करीब तीन महीने से राज्य में कोरोना के मद्देनजर इन्हें बंद रखा गया है, लेकिन अनलॉक एक में केंद्र सरकार की तरफ से कई तरह की छूट दी गयी। हालांकि प्रदेश सरकार अभी भी इस मामले में काफी फूंक-फूंककर कदम उठा रही है, लिहाजा बार और रेस्टोरेंट में आने वाली संभावित भीड़ को देखते हुए राज्य सरकार ने अभी इसे बंद रखने का निर्देश दिया है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube