उच्च शिक्षा विभाग में लाखों का गबन, बाबू के खिलाफ केस दर्ज…
रायपुर। उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में लाखों रुपए का घोटाला हो गया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने विभाग के बाबू के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस के मुताबिक उच्चशिक्षा विभाग में सहायक ग्रेड-2 के रूप में आकाश श्रीवास्तव पदस्थ थे।
इस दौरान 7 नवंबर 2023 से लेकर 3 मार्च 2025 के बीच विभाग का 18 लाख 55 हजार 289 रुपए आहरण कर लिया। इस राशि को अपने निजी कार्य पर खर्च कर दिया।
इसका खुलासा होने पर विभाग की ओर से डॉक्टर किरण गजपाल ने सरस्वती नगर थाने में शिकायत की। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी आकाश श्रीवास्तव के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।