घटनाछत्तीसगढ़

24 घंटे में तीन जगह लगी आग, जांच में जुटी पुलिस…

भिलाई। छावनी थाना क्षेत्र में आगजनी की तीन घटनाएं हुई। घर, दुकान और एक पेड़ में आग लगी। एक के बाद एक सूचना मिलती रही और दमकल दल आग बुझाने में जुटा रहा। आगजनी के मामले में पुलिस जांच कर रही है।

जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 11 व 12 मार्च की दरयानी रात पावर हाउस चौक फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे स्थित अली फर्नीचर की दुकान में आग लग गई। अग्निशमन दल को सूचना दी। दमकल वाहन के साथ टीम पहुंची।

बुधवार को सुबह 9 बजे कैंप 2 शारदापारा गणेश कुमार साहू के मकान में आग लगने की सूचना मिली। टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाई। इसके बाद पावर हाउस में मारुति शोरुम के पीछे सूखे पेड़ो में आग लगने की सूचना मिली। वहां भी दल पहुंचा।

Admin

Reporter