छत्तीसगढ़

ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला गिरोह का भंडाफोड़, होटल में रह कर रहे थे ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। होटल और लॉज की चेकिंग के दौरान ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला गिरोह पकड़ाया। पुलिस के मुताबिक होटल लैंडमार्क में ठहर कर ऑनलाइन फ्रॉड कर रहे थे। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4),61(2),111(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की। 5 मोबाइल, चेकबुक, एटीएम, एटीएम गुमने की फर्जी रिपोर्ट और कार जब्त किया है।

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर वीआईपी प्रवास एवं आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर होटल और ढाबा की चेकिंग की जा रही थी। भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी, सुपेला टीआई राजेश मिश्रा और स्मृतिनगर चौकी प्रभारी गुरविन्दर सिंह अपनी टीम के साथ जुनवानी चौक के पास स्थित लैंडमार्क होटल में दबिश दी। कमरा- 302 में आरोपी मध्य प्रदेश अनुपपुर वार्ड-5 रामनगर निवासी राजेश जायसवाल, अनुपपुर वार्ड- 13 सेक्टर सी कालोनी राज नगर निवासी संजय जायसवाल और ग्राम कुरवा थाना सहसपुर लोहारा सुनीश विश्वकर्मा ठहरे थे।

जब कमरे की चेकिंग की गई तो रायपुर जीआरपी में दर्ज दस्तावेज गुमने का फार्म मिला। उसमें केनरा बैंक ब्रांच मनेन्द्रगढ़ का चेक बुक, एटीएम गुम होना लिखा था, लेकिन वही एटीएम और चेक बुक उनके पास मिली। तब टीम को शक हुआ। तीनों से पूछताछ की। पहले गुमराह कर रहे थे। संदेह के आधार पर चौकी में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों ने जो खुलासा किया उससे पुलिस भौचक रह गई।

ऑनलाइन फ्रॉड करते हैं

एएसपी ने बताया कि आरोपियों ने जानकारी दी कि अनुपपुर मध्यप्रदेश से कार में आकर प्लेटफॉर्म टिकट कटाया और दस्तावेज की गुम होने की सूचना दी। उसी चेक और एटीएम से संगठित होकर योजनाबद्ध तरीके से ऑनलाइन ठगी में उपयोग करते थे। आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयोग किए गए विभिन्न कंपनी के 5 मोबाइल, एक चेक बुक, एक एटीएम, सीजी 07 बीएल 9432 कार और अन्य दस्तावेज को जब्त किया गया।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube